ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदियां कौन-कौन सी है

ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदियां कौन-कौन सी है ?

  • ब्रह्मपुत्र नदी के बायें तट की सहायक नदियाँ दिबांग, लोहित, बूढ़ी दिहिंग, धनसिरी, कलंग तथा दायें तट की सहायक नदियाँ सुबनसिरी, कामेंग, मानस, संकोश है।
  • यह नदी ’जमुना’ नाम से पद्मा नदी में मिलती है। पद्मा मेघना से मिलकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
  • बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र का नाम ’जमुना’ हो जाता है।
  • तीस्ता नदी जमुना में दाहिनी ओर से मिलती है।
  • धुबरी के निकट ब्रह्मपुत्र बांग्लादेश में प्रवेश करती है।

Leave a Comment