घाघरा नदी की सहायक नदियां कौन सी है ?
- घाघरा नदी की सहायक नदियां सरयू, शारदा, राप्ती, छोटी गंडक है।
- घाघरा नदी का उद्गम मानसरोवर झील के निकट मापचा चुंग हिमनद (तिब्बत का पठार) से होता है।
- इस नदी का संगम गंगा (बिहार में छपरा के पास) में होता है।
- शारदा नदी रामपुर के निकट कोरियाला में घाघरा से मिलती है।
- गंगा में मिलने से पूर्व यह नदी लंबी दूरी तक बिहार और उत्तरप्रदेश की सीमा बनाती है।