काकोरी कांड कब हुआ ?

काकोरी कांड कब हुआ ?

  • काकोरी कांड 9 अगस्त 1925 को हुआ।
  • काकोरी कांड (Kakori Kand) लखनऊ के पास काकोरी गांव में हुआ।
  • 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी गांव के निकट ट्रेन को रोककर सरकारी खजाना क्रांतिकारियों के द्वारा लूटा गया। काकोरी कांड के संबंध में बहुत बड़ी संख्या में नवयुवकों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया गया।
  • रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान, रोशन सिंह एवं राजेंद्र लाहिड़ी को फांसी दी गई।
  • शचींद्र सान्याल को आजीवन कारावास मिला।
  • परंतु चंद्रशेखर आजाद को ब्रिटिश सरकार गिरफ्तार ही नहीं कर पाई।

Leave a Comment