नर्मदा नदी की सहायक नदियां कौन सी है ?

नर्मदा नदी की सहायक नदियां कौन सी है ?

  • नर्मदा नदी की दायें तट की सहायक नदियाँ बलई, हिरन, कारम, हथनी, चोरल, कोलार, गौर, सिल्गी, कनार और बायें तट की सहायक नदियाँ खारमेर, दूधी, छोटातवा, सुखरी, बंजर, कावेरी, शक्कर, कुण्डी, शेर, व माचक आदि है।
  • नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक पहाड़ी (मध्यप्रदेश) से होता है।
  • इस नदी का संगम खंभात की खाड़ी (अरब सागर) में होता है।
  • नर्मदा की प्रमुख सहायक नदियाँ 41 है। (जलग्रहण क्षेत्र 500 वर्ग किमी. से अधिक) इनमें से 39 मध्यप्रदेश एवं 2 गुजरात में मिलती है।
  • 22 नदियाँ बायें तट से एवं 19 नदियाँ दायें तट पर मिलती हैं।
  • जबलपुर के भेड़ाघाट में धुआँधार जलप्रपात का निर्माण करती है।
  • भ्रंश घाटी में बहती है तथा मुहाने पर ज्वारनदमुख बनाती है।

Leave a Comment