सिंधु नदी की सहायक नदियां कौनसी है ?
- सिंधु नदी की सहायक नदियां श्योक, गिलगित, जास्कर, हुंजा, नुब्रा, शिगार व काबुल पंचनद (झेलम, चिनाब, रावी, व्यास, सतलुज) है।
- सिंधु नदी का उद्गम मानसरोवर झील के निकट सिंगी खंबान हिमनद से (तिब्बत) होता है।
- सिंधु नदी का संगम अरब सागर में होता है।
- यह नदी बुंजी के पास गहरे गॉर्ज का निर्माण करती है।
- इसके दायें तट पर लेह स्थित है।