ताप्ती नदी की सहायक नदियां कौन सी है ?
- ताप्ती नदी की सहायक नदियां पूर्णा नदी, वाघुर, गिरना, बोरी पंजारा, अंनर व मोरना है।
- ताप्ती नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से होता है।
- इस नदी का संगम खंभात की खाड़ी (अरब सागर) में होता है।
- ताप्ती नदी रिफ्ट घाटी में बहते हुए मुहाने पर ज्वारनदमुख बनाती है।